भीषण उमस में बिजली कटौती से मचा हाहाकार, इधर एसी में मौज मार रहे सांसद, विधायक।

बस्ती, 29 जुलाई:- विद्युत कटौती ने जनजीवन नारकीय बना दिया है। बगैर पंखा, कूलर, एसी के 10 मिनट भी रह पाना मुश्किल है। भीषण उमस में खुद के पसीने से नफरत होने लगती है। जनता में इसको लेकर हाहाकार मचा है। सांसद, विधायक ऐसी में मौज कर रहे हैं। उन्हे जनता की समस्याओं और जरूरतों से कोई लेनादेना नही है।

चुनाव आता है तो एक एक वोट भीख की तरह मांगते हैं और चुनाव जीतने के बाद जनहित को ताख पर रखकर अपनी लग्जरी लाइफ में बिजी हो जाते हैं। लाइन की मरम्मत के लिये पूर्व में नोटिस देकर 3 या 4 घण्टे के लिये बिजली काटी जाती है, लेकिन 6 घण्टे में वापस नही आती। हर कोई जनप्रतिनिधियों को कोस रहा है। अफसरों की कोई बात ही नही है। उन पर नेताओं और शासन का कोई दबाव नही है। अब वो अफसर भी नही रहे जो चुपगुप तरीके से जनता के बीच जायें या सड़कों पर उतरकर उनका दर्द समझने की कोशिश करें। जनता जब इस अनदेखी का हिसाब करती है तो कहते हैं हवा हमारे खिलाफ थी या मतदाता पैसा लेकर बिक गये। इस समाचार के जरिये हम सांसद और विधायक को इस बात का अहसास कराना चाहते हैं कि वे अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हों तो जनता की मुसीबतों के लिये सरकार और शासन साथ खड़े हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!