देवकुंड दुग्धेश्वरनाथ श्रावणी मेले को ले एसडीपीओ एवं वीडियो ने की समीक्षा बैठक ।

मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट ।

कुटुम्बा औरंगाबाद । दिनांक 21/07/2024 गोह प्रखंड के देवकुंड में प्रत्येक साल श्रावणी मेला की शोभा देखते ही बनती है। पूरे एक माह तक चलने वाले मेले में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु बाबा दुधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। इस बार देवकुंड में मेला को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। करपी कंवरिया संघ द्वारा मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है। सोमवारी पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर शनिवार को एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, देवकुण्ड थानाध्यक्ष अनंत कुमार के साथ मंदिर परिसर पहुंचे, जहां साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के ठहराव, तालाब, रोशनी, पेयजल व शौचालय, चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित अन्य विषयों का जायजा लेते हुए मंदिर प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि मेले को लेकर प्रशासन काफी सचेत है। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं सुरक्षा में देवकुण्ड थाना के साथ गोह, उपहारा, बंदेया, हसपुरा, ओबरा, खुदवा सहित अन्य थाना के थानाध्यक्ष व प्रभारी दल बल के साथ नियुक्त किए जायेंगे। वहीं अलग से 50 महिला व पुरुष बल की तैनाती भी की जायेगी। वहीं हसपुरा, बनतारा, शहर तेलपा सहित महत्वपूर्ण पथो पर ड्राॅप गेट बनाये जाएंगे। सभी ड्राॅप गेट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!