मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।
कुटुम्बा औरंगाबाद। आज दिनांक18/07/2024 हरिहरगंज जगु चौक दुसाध पट्टी के पास में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ है। घटना बुधवार रात साढ़े नौ बजे कि है। पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी सहित दो दर्जन लोग घायल हो गये है। जुलूस में हरिहरगंज कि पुलिस एवं बिहार के कुटुंबा थाना के पुलिस साथ में चल रही थी। एक घंटा तक पथराव हुआ , प्रशासन के सुझबुझ से जल्द हालात पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। किसी ने अफवाह फैला दिया कि मस्जिद के पास ट्यूब लाइट फोड़ दिया गया है उसके बाद पथराव शुरू हो गया। घटना के बाद जगु चौक पर पुलिस बल कि तैनाती कि गई है, तनाव अभी भी बना हुआ है। गुरुवार को हरिहरगंज थाना में शांति समिति सदस्यों कि बैठक हुई, बैठक मे एसडीएम हीरा कुमार, एसडीपीओ नौसाद आलम, बीडीओ अरविंद बेदिया,पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार सहित बिहार के औरंगाबाद के भी पदाधिकारी मौजूद थे। घटना के बाद गुरुवार को हरिहरगंज बाजार पूरी तरह से बंद रहा। एसडीपीओ नौसाद आलम ने बताया कि ट्यूब लाइट फोड़ने कि अफवाह उठने के बाद दोनों पक्षों कि ओर से पथराव हुआ है। उन्होंने कहा कि आधा दर्जन पुलिसकर्मी सहित दो दर्जन लोगों को चोटे आई है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को चिंहित किया गया है सभी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कि जायेगी। हरिहरगंज थाना के एसआई सतीश गुप्ता,एसआई रंजीत कुमार, एसआई विगेश कुमार को चोटे लगी है।पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि जगू चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर भी पुलिस बल कि तैनाती कि गई है, उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने कि अपील किया है एवं किसी भी प्रकार कि कोई सूचना मिलने पर सीधे थाना में सुचना देने कि बात कही है। हरिहरगंज बीडीओ सह सीओ अरविंद बेदिया ने बताया कि दोनों पक्षों से एक सौ अज्ञात लोगों पर सीओ के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि जगु चौक के पास मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल कि तैनाती कि गई है। माहौल में काफी सुधार हुआ है दोनों पक्ष के लोग भी आपस में लगातार बैठक कर रहे है। कुटुंबा थाना में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है।