पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी, व पुलिस अधीक्षक के पोर्टल पर आनलाइन शिकायती पत्र भेज गालीबाज प्रधान प्रतिनिधि ऊपर किया कार्यवाही की मांग।

 

संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।

बस्ती – दुबौलिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया बाजार निवासी पीड़ित पत्रकार आनन्दधर द्विवेदी ने खबर छपने के बाद बौखलाए गाली बाज प्रधान प्रतिनिधि रमेश चौधरी के खिलाफ पुलिस जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के पोर्टल पर आनलाइन शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही करने का मांग किया है।

दिए गए प्राथना पत्र में शिकायत करता ने बताया कि मै पेशे से एक पत्रकार हू और मै दैनिक शाक्य समाचार पत्र में पत्रकारिता का काम करता हू प्रार्थी दिनांक 10.07.2024 को ग्राम सभा छरदही विकास खंड कुदरहा जनपद बस्ती के सम्बन्ध में अपने अखबार में विश्वस्त सूत्रों से मिली हुई खबर तथा भौतिक निरीक्षण के पश्चात गुणवत्ता विहीन सी०सी० रोड के सम्बन्ध में खबर प्रकाशित किया था जिससे नाराज होकर उक्त ग्राम सभा की प्रधान श्रीमती विद्यावती पत्नी रामआशीष के देवर रमेश चौधरी पुत्र श्री रामराज जो स्वयं प्रधान प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है। तथा यही नही चूंकि ग्राम प्रधान गृहणी एवं पर्दानशीन महिला है।इसलिए उसके नाम का रबर स्टाम्प बनाकर प्रधानी का सारा कार्य उक्त रमेश चौधरी स्वयं ही प्रधान पद के रूप में सम्पादित करता है। प्रार्थी को दिनांक 16/07/2024 शाम को करीब 07:30 बजे मनोरामा नदी लालगंज के पुल पर मै जैसे ही पहुँच रहा था तभी रमेश चौधरी तीन चार अन्य व्यक्तियों के साथ जो कि पुल पर पहले से ही मौजूद थे मुझको देखकर घेर लिये तथा प्रार्थी को भद्दी भद्दी की गाली देते हुए कहे कि बडे पत्रकार बने फिरते हो खबर छापने का जो शौक चढ़ा है उसे आज ही इसी समय ठीक कर दे रहा हूँ। इतने में गाली गुप्ता देते हुए मुझको मोटर साइकिल से ढकेल दिये तथा लात मुका थप्पड से मार कर घायल कर दिये एवं मेरे जेब में रखा तीन हजार रूपये उक्त रमेश चौधरी आदि ने लूट लिया तथा प्रार्थी का मोबाइल भी लूट लिया तथा जाते जाते कहा कि जब तक मैं इस गाँव का ग्राम प्रधान हूँ तब तक मेरे ग्राम सभा के बारे में एक भी खबर छपनी नही चाहिए तथा यह भी जान लो कि मैं रमेश चौधरी लडकी सप्लाई का भी काम करता हूँ और भलाई इसी में है कि पत्रकारिता छोड़कर तुम भी लड़की सप्लाई के काम के काम में लग जाओ उसी में तुम्हारा भी भलाई है। नहीं तो अब कभी खबर छापे तो तुम्हारी बोटी-बोटी काटकर इसी नदी में फेंक दूंगा। मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पायेगा हमारी जाति के सांसद है। उक्त रमेश चौधरी को क्षेत्र के तमाम दबंगो एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त है। कई गुण्डा व्यक्तियों के साथ उसका उठना बैठना है। इसलिए प्रार्थी काफी भयभीत है। उक्त रमेश चौधरी प्रार्थी के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। प्रार्थी ने मुकामी थाने पर जाकर घटना की सूचना दिया तो वहां मौजूद पुलिस वालो ने प्रार्थी की दरखास्त पढ़कर वापस कर दिया और कहा कि छरदही गांव के प्रधान काफी पहुँच वाले व्यक्ति है हम उनके खिलाफ कुछ नही कर पायेगें। आप जाइये पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत किजिए। ऐसी दशा में थानाध्यक्ष लालगंज को घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर दोषी रमेश चौधरी तथा तीन चार अन्य लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेश दिया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!