पुलिस की मिलीभगत से हो रही राशन की तस्करी:-पढ़े खबर कैसे?

 

थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11 GROUP बनकटी:- बस्ती लालगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी महादेवा में बेलगाम राशन माफिया सक्रिय होकर बिपन्न राशन उपभोक्ताओं के हक हकूक के राशन की दिनदहाड़े कालाबाजारी रहे हैं। इसमें स्थानीय पुलिस के गठजोड़ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस चौकी से महज पचास और पचहत्तर मी. की दूरी पर मुन्डेरवा मार्ग के अलावा लालगंज मार्ग पर ग्राम ठकुरापार मोड़ के पहले इन माफियाओं की दुकान के साथ गोदाम भी है। यहाँ क्षेत्र जवार के कोटेदार अपने षड्यंत्र के बदौलत हड़पे गये उपभोक्ताओं के राशनों को राशन माफियाओं के गोदामों पर पिकप मेटाडोर आदि वाहनों से मौका निकाल कर पहुंचा देते है।

इसे देखकर पुलिस का मूकदर्शक रहना आम बात है। यद्यपि राशनों की तस्करी एक गम्भीर अपराध है। माना जा रहा है कि बगैर पुलिस के गठजोड़ के यह संभव नही है। सूत्रों का मानना है कि महादेवा के राशन माफियाओं को कुछ क्षेत्र जवार के षड्यंत्रकारी व व्यवस्था में छेद करने वाले जनप्रतिनिधि कहे जाने वाले सफेद पोशों का भी प्रबल संरक्षण प्राप्त होना बताया जा रहा है। आरोप तो यह भी है कि जब से चौकी इंचार्ज के रुप में यहां अवनीश सिंह तैनात हुए हैं। तब से कस्बे की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। देखना तो यह है कि राशन माफियाओं के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करेगी या वर्षों से कायम परम्परा निर्वाध रूप से आगे भी कायम रहेगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!