अयोध्या:- पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से रामनगरी अयोध्या में स्थित सरयू का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. लगभग 30 साल बाद सरयू ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सरयू इस समय रौद्र रूप धारण करके खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर दूर बह रही है . सरयू में स्नान करने वाले भक्तों से अपील करते हुए गाइडलाइन भी जारी किया गया है. श्रद्धालुओं से कहा जा रहा है कि वह गहरे पानी में स्नान करने से बचे. तो वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक वर्तमान समय में सरयू का जलस्तर 92. 690 सेंटीमीटर चल रहा है जो खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर दूर है. लगभग 30 वर्षों बाद सरयू ने अपना रौद्र रूप धारण किया है. बढ़ते जलस्तर को लेकर श्रद्धालुओं से भी अपील की जा रही है कि वो गहरे पानी में स्नान करने से बचे.
लगातार बढ़ रहा है पानी-
केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी अमन चौधरी ने बताया कि सरयू का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है. वर्तमान समय में सरयू का जलस्तर 92.690 सेंटीमीटर चल रहा है. प्रति घंटे एक सेंटीमीटर सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है, खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर सरयू का जलस्तर चल रहा है. आगामी 2 से 3 घंटे में सरयू का जलस्तर खतरे का निशान भी पार कर चुका होगा.