थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP –उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज सीएचसी पर गुरुवार की सुबह एक महिला के शव को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने से पूर्व परिजन शव लेकर भाग निकले। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।
दुबौलिया थानाक्षेत्र के देवनाथपुर गांव की अनीता देवी (28 वर्ष) को बाइक से उसके पति दीपक और ससुर पहुंचे थे। जांच में महिला की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने मौत का कारण पूछा तो दोनों सकपका गए। मामले को संदिग्ध देखकर चिकित्सक ने कप्तानगंज पुलिस के जरिए दुबौलिया पुलिस को सूचना दी। परिजनों को पुलिस के आने की भनक लगी तो चुपके से अनीता का शव को लेकर भाग गए। इस दौरान कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों जबरन शव लेकर निकल गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अभय सिंह ने इसकी सूचना कप्तानगंज पुलिस के अलावा दुबौलिया पुलिस को भी दी। बताया जाता है की अनीता का मायका दुबौलिया थानाक्षेत्र के ही खदरा गांव में है। घटना की सूचना पर मायके के लोग भी मौके पर पहुंचे और प्रताड़ना का आरोप लगाने लगे। थानाध्यक्ष दुबौलिया चंद्रकांत पांडेय का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजन अस्पताल से शव लेकर क्यों भागे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।