कलवारी पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायलय किया रवाना.

 

थाना मुंडेरवा से राजकुमार तिवारी की रिपोर्ट.

ATHNEWS 11 GROUP कलवारी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा निवासी दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। रामगोपाल निवासी पाकरडाड़ थाना कलवारी ने न्यायालय में दिए गए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि उसने सुअरहा निवासी वीरेंद्र कुमार से 16 धुर जमीन₹ अस्सी हजार में तय किया था तय होने के बाद उसने पचास हजार रुपए बयाना के रूप में जनवरी 2021 में दिया। शेष धनराशि ₹ तीस हजार व्यवस्था करके 15 फरवरी 2023 को लेकर वीरेंद्र के पास गया और बैनामा करने के लिए कहा तब उन्होंने कहा कि अब हम जमीन नहीं बेचेंगे और आपका ₹ पचास हजार वापस कर देंगे उसी दिन ₹ दस हजार वापस कर दिया बाकी के लिए एक माह में वापस करने के लिए कहा। 22 जून2023 को वह उनके घर गया तो वीरेंद्र काफी आक्रोशित हो कर गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से हाथ में फावड़ा लेकर दौड़ा लिए इस कार्य में उनके भाई रामकुमार ने भी सहयोग किया। उसने जब जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया तो 26 जून 2023को कलवारी थाने पर सुलहनामा हुआ कि वीरेंद्र कुमार 20 दिन में पैसा देगें। लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद जब पैसा नहीं दिया तो उसने 14 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया। किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच उप निरीक्षक सैयद वसी हैदर जैदी को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!