थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP कप्तानगंज ( बस्ती ) – ग्राम पंचायत बसंतपुर के चौहान पुरवां में सुबह लगभग 5:30 बजे आकाशीय बिजली सागौन के पेड़ पर गिरी । आकाशीय बिजली रमेश उर्फ ललाऊ के घर के सामने गिरी । रमेश उर्फ ललाऊ की पत्नी और बेटी घर में सो रही थी कि अचानक तड़ – तड़ाहट गर्जने की आवाज सुनाई पड़ी और जब बाहर निकल कर देखा तो घर के सामने सागौन के पेड़ पर चिनगारी गिरा था । चिनगारी गिरने की सूचना पर समस्त ग्रामीण पहुंचे । आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।
सूत्रों की माने तो कि ग्राम पंचायत बसन्तपुर में कुछ घरों में बिजली उपकरण जल गये है जिससे कुछ लोगों का काफी नुकसान हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि भगवान के दया दृष्टि से बहुत बड़ा हादसा टल गया नही तो पूरा पुरवां आकाशीय बिजली गिरने से साफ हो गया होता । रिया पुत्री दिनेश कुमार आकाशीय बिजली गिरने से झूलस गई । रिया झूलसने के कारण भयभीत हो गई जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई ।अनीता पत्नी दिनेश कुमार का मोबाइल, चार्जर , फ्रीज , पंखा , तार, बल्ब समेत अन्य बिजली उपकरण जल गया है । अकाला पत्नी हीरालाल एवं रजनी पत्नी सोनू का भी मोबाइल , चार्जर पंखा , कूलर , तार , बल्ब समेत अन्य समस्त सामान जल गया है जिससे आकाशीय बिजली बिजली गिरने के कारण अफरा तफरी मच गया था । आकाशीय बिजली गिरने से लाखों रुपये का बिजली उपकरण का तो नुकसान हो गया है लेकिन ग्रामीण एवं जानवर सुरक्षित है । ग्राम पंचायत बसन्तपुर में वर्तमान समय में स्थिति सामान्य हो गई है ।