थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP कलवारी। कलवारी चौराहे से पाँच मीटर पूरब रामजानकी मार्ग पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश में सड़क पर जल जमाव हो गया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों व इस मार्ग के दोनो तरफ स्थित दुकानदारों को काफी असुविधा हो रही है। अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है। बरसात में जलजमाव के कारण इस चौराहे से गुजरना बेहद कठिन हो गया है लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। किन्तु कलवरी चौराहे के आस पास लगभग सौ मीटर दूरी पर PWD के प्लांट जिम्मेदार इस प्रमुख समस्या से बेखबर हैं।
भाजपा नेता सुरेश सिंह ने कहा कि कलवारी चौराहे के पूरब मुख्य सड़क पर बारिस का पानी करीब दो फिट भरा हुआ है। जिसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही है। छोटे वाहनों को बड़ी कठिनाई से निकलना पड़ रहा है। सर्वाधिक समस्या बाइक व पैदल आने जाने वाले लोगों को रही है। लोगों ने जल निकासी की व्यवस्था बनाने की मांग की है।
स्थानीय दुकानदार इरफान का कहना है कि सड़क किनारे नाली की व्यवस्था न होने के कारण हल्की बरसात में भी मुख्य मार्ग सहित सड़क के दोनों पटरियों पर जल भराव हो जाता है। जो लम्बे समय तक बना रहता है। जलभराव और कीचड़ होने के कारण दुकान पर ग्राहक कम आते हैं और व्यवसाय में काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
जलपान की दुकान चलाने वाले गणेश मोदनवाल कहते हैं कि जलभराव के आसपास बड़ी संख्या में जलपान व नाश्ते आदि की दुकान होने के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। जलभराव के कारण आसपास बेहद गंदगी भी फैला है। जिसके कारण लोग बेहद परेशान है। सड़क पर पानी भरा होने के कारण जल जनित और मच्छर जनित रोगों का खतरा बना रहता है।
स्थानीय दुकानदार लालचन्द बताते हैं कि जब सड़क बन रही थी उस समय अधिकांश लोगों ने सड़क को उच्चीकृत करने और सड़क के किनारे नाली बनाने की मांग बुलंद किया था लेकिन कार्यदायी संस्था के लोग सड़क बनाकर चले गए और इसका दंश स्थानीय दुकानदार सहित आम राहगीर झेल रहा है।
स्थानीय समाजसेवी अमर बहादुर सिंह का कहना है कि यदि अविलम्ब सड़क उच्चीकृत करने के संबंध में कोई निर्णय जिम्मेदारों द्वारा नहीं लिया गया तो क्षेत्रीय लोगों के साथ जिलाधिकारी बस्ती को मामले से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा।