आरपीएफ और बीबीए संस्था ने बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे छः बच्चों को छुड़ाया, एक व्यक्ति गिरफ्तार।

सासाराम –सासाराम रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल की टीम व बचपन बचाओ आंदोलन संस्था की संयुक्त टीम ने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बीराज के दिशा निर्देश पर मंगलवार को बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे छह नाबालिग बच्चों को बरामद किया. साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी अनुसार, अवर निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत, आरक्षी वशिष्ठ यादव, बीबीए की महिला सदस्य चंदा गुप्ता आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में सुबह आरपीएफ की टीम सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान प्लेटफार्म पर छह नाबालिग बच्चों को एक व्यक्ति के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा गया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि सभी बच्चों को गुजरात की एक फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी नाबालिग बच्चे औरंगाबाद जिले के निवासी हैं. जिन्हें बहला-फुसलाकर कर ले जाया जा रहा था. इधर, गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ चल रही है. उक्त सभी को जीआरपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!